पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी का CM हेमंत ने जाना हालचाल, मंत्री इरफान अंसारी को दिया ये निर्देश

Wednesday, Jul 02, 2025-10:36 AM (IST)

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी बिमल लकड़ा को सभी चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने का बीते मंगलवार को निर्देश दिया, जिनका रांची के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

सोरेन ने कहा कि सरकार लकड़ा के साथ खड़ी है और उनके परिवार को आश्वासन दिया कि इलाज में कोई कोताही नहीं की जाएगी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर कहा, “मंत्री इरफान अंसारी जी, बिमल लकड़ा जी को हर जरूरी चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करवाते हुए सूचित करें।”

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, 45 वर्षीय लकड़ा सोमवार को सिमडेगा जिले में अपने पैतृक घर के पास एक खेत में बेहोश मिले थे। विज्ञप्ति में कहा गया कि उन्हें सिमडेगा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां सीटी स्कैन किया गया, जिसमें मस्तिष्क में खून का थक्का पाया गया। इसके बाद उन्हें रांची स्थित एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static