आलोक कुमार दुबे ने डॉक्टर्स डे पर जताई कृतज्ञता, चिकित्सकों को अंगवस्त्र और पेन दे कर किया सम्मानित
Wednesday, Jul 02, 2025-03:10 PM (IST)

रांची: डॉक्टर्स डे के अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दुबे ने रिम्स पहुंचकर वहां कार्यरत कई वरिष्ठ चिकित्सकों को अंगवस्त्र और पेन भेंट कर सम्मानित किया।
दूबे ने चिकित्सा सेवा में लगे डॉक्टरों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि डॉक्टरों के प्रति तो हम साल भर आभारी रहते हैं, लेकिन यह दिन विशेष रूप से उन सभी नायकों को समर्पित है जो जीवन की रक्षा के लिए दिन-रात सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष डॉक्टर्स डे बड़े स्तर पर नहीं मना पाए, लेकिन कुछ चुनिंदा चिकित्सकों को सम्मानित कर इस महत्वपूर्ण दिन का महत्व बनाए रखने का प्रयास किया गया।
रिम्स परिसर में आयोजित इस छोटे से समारोह में सुपरिटेंडेंट डॉ. हिरेंद्र बिरुवा, न्यूरो सर्जन डॉ. संजय कुमार, मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापक डॉ. रश्मि सिन्हा, डॉ. आशिष कुमार, डॉ. पूनम साहू, डॉ. विशाल लठवाल, ऑर्थो स्पेशलिस्ट डॉ. विनय प्रभात, टीवी चेस्ट विशेषज्ञ डॉ. ब्रजेश मिश्रा, कार्डियोलॉजी विभाग के डॉ. मृणाल कुंज और डीएमएस टू डॉ. राजीव रंजन को अंगवस्त्र और पेन देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सोनम दुबे, विशाल कुमार सिंह और मेहुल दूबे भी उपस्थित थे। यह आयोजन न केवल डॉक्टर्स के प्रति आभार प्रकट करने का माध्यम बना, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि सेवा, समर्पण और संवेदना को हमेशा सम्मान मिलना चाहिए।