Kumbh: महाकुंभ जाने के लिए धनबाद रेलवे स्टेशन पर उमड़ रही यात्रियों की भीड़, जान जोखिम में डालकर ट्रेन में चढ़ रहे लोग

Thursday, Feb 20, 2025-11:34 AM (IST)

Kumbh: धनबाद से महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। धनबाद से 4 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलीं इनमें से 2 महाकुंभ स्पेशल ट्रेन धनबाद स्टेशन से खुली जबकि दो महाकुंभ स्पेशल ट्रेन धनबाद हो कर गुजरी। 

लोगों की आस्था का जनसैलाब कम नहीं हो रहा

बताया जा रहा है कि रात 11 बजे खुली महाकुंभ स्पेशल की ब्रेक वैन में भी महिलाएं चढ़ गयी। कई कोचों के शौचालयों के दरवाजा तक के बाहर यात्री बैठ गए। इससे दूसरे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। लोगों की आस्था का जनसैलाब कम नहीं हो रहा है। अनाउंसमेंट का यात्रियों पर कोई असर नहीं है। धनबाद स्टेशन पर आरपीएफ के टीम के साथ ही प्लेटफार्म पर ट्रेनों के आने की सूचना और धैर्य बनाये रखने की लगातार अपील की जा रही है, लेकिन यात्रियों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। 

सबसे अधिक परेशानी महिला व बच्चों को हो रही

ट्रेनों के आने पर उसमें चढ़ने की यात्रियों में होड़ मची जा रही है। इसमें कई लोगों को चोटें भी लग रही हैं, लेकिन इसकी परवाह किये बिना लोग बस किसी तरह ट्रेन में सवार हो जाना चाह रहे हैं। खास बात तो ये है कि भीड़ में बच्चे भी हैं। सबसे अधिक परेशानी महिला व बच्चों को हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static