Maha Kumbh: महाकुंभ को लेकर ट्रेन में भारी संख्या में उमड़ रही लोगों की भीड़, रांची स्टेशन पर 5 महिलाएं बेहोश

Monday, Feb 17, 2025-04:07 PM (IST)

Maha Kumbh: प्रयागराज कुम्भ में संगम स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ गई है। स्टेशन प्लेटफार्म यात्रियों से भरा हुआ देखा जा रहा है। कोई ट्रेन के गेट में लटका नजर आ रहा है तो कोई शौचालय के पास बैठकर यात्रा करने को विवश दिख रहा है।

 5 महिलाएं भीड़ के कारण बेहोश

संगम स्नान के लिये जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी तकलीफ उठानी पड़ रही है। श्रद्धालु आसानी से ट्रेन में नहीं चढ़ पा रहे है। बोगियों में क्षमता से अधिक यात्री सवार हो रहे हैं। ट्रेन में बैठने की जगह नहीं मिल पा रही है। वहीं, बीते रविवार को झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन हटिया स्टेशन से यात्रियों से भरी हुई रांची स्टेशन पहुंची। इस दौरान सामान्य बोगी से लेकर स्लीपर और एसी बोगियों में बिना टिकट यात्रियों ने कब्जा कर लिया और बोगी का गेट बंद कर दिया। जब ट्रेन रांची स्टेशन पहुंची, तो ट्रेन में पहले से सवार यात्रियों ने दरवाजा नहीं खोला, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। दिल्ली से रांची आये 18 लोगों का दल ट्रेन में सवार नहीं हो सका। दल में शामिल 5 महिलाएं भीड़ के कारण बेहोश हो गयीं।

इतना ही नहीं आरपीएफ के जवान ने बोगी में घुसने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ इतनी थी कि जवान भी अंदर नहीं जा पाये। वहीं कुछ यात्री ट्रेन की अलग-अलग बोगी में किसी तरह घुस गये। इसके बाद यात्रियों ने स्टेशन मास्टर कार्यालय में विरोध किया और राजधानी ट्रेन में जाने की अनुमति या एक बोगी राजधानी ट्रेन में जोड़ने की मांग की। हद तो तब हो गई जब स्टेशन मास्टर ने कहा कि वह इस मामले में कुछ नहीं कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static