Maha Kumbh: जमुआ स्टेशन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, दरवाजा न खुलने पर लोगों ने ट्रेन पर किया पथराव...ट्रैक पर की नारेबाजी

Thursday, Feb 13, 2025-03:05 PM (IST)

Maha Kumbh: झारखंड में गिरिडीह के जमुआ स्टेशन पर गोड्डा से दिल्ली जाने वाली ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना हुई। प्लेटफार्म पर खड़े यात्री ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे, लेकिन बोगी का दरवाजा बंद था और बार-बार कहने पर भी नहीं खोला गया। इससे कई यात्री पटरी पर आ गए और नारेबाजी करने लगे।

लोगों ने ट्रेन पर किया पथराव

दरअसल, साप्ताहिक ट्रेन गोड्डा स्टेशन से रवाना होती है और गिरिडीह होते हुए दिल्ली जाती है। इस दौरान बीते बुधवार दोपहर ट्रेन जमुआ स्टेशन पर पहुंची जिसके बाद वहां पहले से मौजूद हजारों की संख्या में लोग ट्रेन पर चढ़ने लगे, लेकिन ट्रेन में पहले से भारी भीड़ थी जिस वजह से कई बोगियों के दरवाजे नहीं खुले। बार-बार कहने पर भी यात्रियों ने दरवाजा नहीं खोला जिसके बाद आक्रोश में आकर लोग ट्रैक पर आ गए और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान लोगों ने ट्रेन पर पथराव भी किया।

लोग रेलवे से दिखे नाराज

गिरिडीह एसपी के निर्देश पर जमुआ थाने की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जिसके बाद ट्रेन के दरवाजे को खुलवाया गया। दरवाजा खुलते ही सभी आरक्षित सीटों पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद यात्रियों ने कब्जा जमा लिया। एक अभ्यर्थी ने बताया कि उनकी परीक्षा है और उन्होंने डेढ़ माह पहले ही ट्रेन की सीट का आरक्षण करा रखा था। इसके बावजूद उन्हें ट्रेन में चढ़ने नहीं दिया गया। इस भीड़ में सबसे ज्यादा प्रयागराज कुंभ जाने वाले लोगों की थी। वहीं, घटना के दौरान लोग रेलवे से नाराज दिख रहे थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static