Maha Kumbh: महाकुंभ के श्रद्धालुओं को ले जा रही बस में लगी आग, मची अफरा-तफरी; बस से कूदते समय वाहन चालक घायल

Thursday, Feb 20, 2025-03:10 PM (IST)

Maha Kumbh: झारखंड के रामगढ़ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रांची से श्रद्धालुओं को प्रयागराज में महाकुंभ के लिए ले जा रही एक बस में आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

35 तीर्थ यात्रियों में से कोई भी हताहत नहीं

मामला जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर हेसागढ़ा गांव के पास का है। बताया जा रहा है कि बीते बुधवार देर रात करीब एक बजे रांची से श्रद्धालुओं को प्रयागराज में महाकुंभ के लिए ले जा रही एक बस में आग लग गई। इस घटना में बस में सवार 35 तीर्थ यात्रियों में से कोई भी हताहत नहीं हुआ। हालांकि बस से कूदते समय वाहन चालक घायल हो गया और उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं क्योंकि वे समय रहते बस से बाहर निकलने में सफल रहे। आग लगने के वास्तविक कारण की जांच की जा रही है। एक यात्री ने बताया कि बस में कुछ जलने की गंध आने के बाद चालक ने वाहन रोक दिया था और समय रहते हम बस से बाहर निकलने में सफल हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static