Dhanbad Station: कहां चढ़ोगे भाई? ट्रेन में भारी संख्या में उमड़ रही लोगों की भीड़, गेट में लटककर गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालु

Sunday, Feb 16, 2025-05:17 PM (IST)

Dhanbad Station: धनबाद स्टेशन में प्रयागराज कुम्भ में संगम स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ गई है। स्टेशन प्लेटफार्म यात्रियों से भरा हुआ देखा जा रहा है। कोई ट्रेन के गेट में लटका नजर आ रहा है तो कोई शौचालय के पास बैठकर यात्रा करने को विवश दिख रहा है।

ट्रेन के फुल हो जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई

संगम स्नान के लिये जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी तकलीफ उठानी पड़ रही है। श्रद्धालु आसानी से ट्रेन में नहीं चढ़ पा रहे है। बोगियों में क्षमता से अधिक यात्री सवार हो रहे हैं। ट्रेन में बैठने की जगह नहीं मिल पा रही है। बात करें धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन की तो बीते शनिवार को इस ट्रेन के जनरल कोच तो दूर स्लीपर तक में जगह नहीं थी। लोग धनबाद यार्ड से ही ट्रेन में चढ़ गये थे। वहीं प्लेटफॉर्म पर भी हजारों यात्री खड़े थे। यार्ड से ही ट्रेन के फुल हो जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई।

लोग एसी कोच में भी चढ़ गये। इससे टिकट बुकिंग वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आरपीएफ की टीम जनरल टिकट लेकर एसी कोच में चढ़े लोगों को बाहर आने का आग्रह करती रही, पर लोग सुनने को तैयार नहीं थे। लोग पार्सल यार्ड में फर्श पर चादर बिछा कर बैठे दिखे। इनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। वहीं प्रयागराज कुंभ संगम स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि संगम स्नान करने जाना है। इसके लिए थोड़ी कष्ट तो उठाना पड़ेगा। हावड़ा-टुंडला स्पेशल और धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस का भी बुरा हाल रहा। इसके अलावा धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली अन्य नियमित ट्रेनों में भी बैठने तक की जगह नहीं थी। लोगों के फर्श पर ही बैठ जाने से यात्रियों का शौचालय तक जाना मुश्किल हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static