Akshaya Tritiya 2025: धनबाद में अक्षय तृतीया पर करोड़ों का हुआ कारोबार, सुबह से शाम तक लोगों ने की इन चीजों की खरीदारी

Thursday, May 01, 2025-01:05 PM (IST)

Akshaya Tritiya 2025: झारखंड के धनबाद में बीते बुधवार को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर लोगों ने खूब खरीदारी की। लोगों ने आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक्स, गुड्स, फर्नीचर, ऑटोमोबाइल आदि की जमकर खरीदारी की।

PunjabKesari

बाजार में चांदी एवं हीरे के आभूषणों की भी खूब बिक्री हुई। मारुति की 140, महिंद्रा की 30, किया की 15, टाटा की 28, नेक्सा की 60 तो वही टोयोटा की 30 गाड़ियों की डिलीवरी हुई। कई ग्राहकों ने एसी, कूलर, फ्रिज सहित कई अन्य उपकरणों की खरीदारी की। ग्राहकों ने टू बीएचके, थ्री बीएचके, फोर बीएचके फ्लैट्स के साथ-साथ विला और बंगलो की भी बुकिंग कराई है। इन सबसे करोड़ों का कारोबार हुआ है।

PunjabKesari

बड़े कारोबारियों के अनुसार शहर में लगभग 193 करोड़ का कारोबार हुआ है। कारोबारियों ने बताया कि सबसे अधिक खरीदारी अभिजीत मुहूर्त पूर्वाहन 11:36 बजे से दोपहर 12 बजे हुई। इसके बाद दोपहर तीन बजे से सूर्यास्त काल और लाभ बेला तक लोग खरीदारी करते रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static