रांची में भारतीय वायुसेना का दो दिवसीय एयर शो का आगाज आज से, आकाश में सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के करतब देख रोमांचित होंगे लोग

Saturday, Apr 19, 2025-08:51 AM (IST)

रांची: भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित सूर्य किरण एरोबैटिक टीम (एसकेएटी) आज और कल यानी 19 और 20 अप्रैल को नामकुम आर्मी ग्राउंड में रांची के आसमान में एयरशो आयोजित करेगी। 

नौ विमान एक साथ भरेंगे उड़ान 

स्क्वॉड्रन लीडर गौरव पटेल ने बताया कि दोनों दिन सुबह 9:45 बजे शो शुरू होगा और इसे दो चरणों में विभाजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इनमें सभी नौ विमान एक साथ उड़ान भरेंगे तथा छोटे-छोटे समूह में युद्धाभ्यास करेंगे और कुछ विमान 100 फीट की ऊंचाई पर भी उड़ान होंगे। 

पटेल ने बताया कि यह एयरशो सिर्फ एरोबैटिक्स के बारे में नहीं है, यह भारतीय वायुसेना के जुनून, अनुशासन और भावना का उत्सव है। उन्होंने कहा कि रांची में पहली बार नौ विमान इतने करीब और कम ऊंचाई वाले युद्धाभ्यास करेंगे। टीम ने भारतीय वायु सेना की उत्कृष्टता को प्रदर्शित करते हुए भारत भर में तथा श्रीलंका, म्यांमा, चीन, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 500 से अधिक प्रदर्शन किए हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static