CM हेमंत आज विदेश यात्रा के लिए होंगे रवाना, औद्योगिक निवेश की संभावना पर करेंगे चर्चा

Friday, Apr 18, 2025-11:58 AM (IST)

Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 11 अधिकारियों के उच्चस्तरीय दल के साथ 19 अप्रैल से 27 अप्रैल तक स्वीडन और स्पेन के दौरे पर रहेंगे। यह दौरा राज्य में विदेशी निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहले दिल्ली जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री और अफसरों का दल 19 अप्रैल की सुबह नई दिल्ली से स्पेन के लिए उड़ान भरेगा। समिति 27 अप्रैल तक वापस स्वदेश लौट आएगी। मुख्यमंत्री के साथ इस प्रतिनिधिमंडल में कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव अलका तिवारी, सीएम के प्रधान सचिव अविनाश कुमार, उद्योग सचिव अरवा राजकमल, उद्योग निदेशक सुशांत गौरव समेत कुल 11 सदस्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री और प्रतिनिधिमंडल रांची से दिल्ली के लिए आज रवाना होगा।
 
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 21 अप्रैल को प्रतिनिधिमंडल रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनियों से मुलाकात करेगा। 22 अप्रैल को माइनिंग और स्टील सेक्टर की कंपनियों से बातचीत होगी। 23 अप्रैल को बर्सिलोना में एग्रीकल्चर मंत्रालय के अधिकारियों से चर्चा होगी। 25 अप्रैल स्वीडन में क्लीन एनर्जी कंपनियों से मुलाकात होगी। 26 अप्रैल को वन-टू-वन मीटिंग्स और निवेश प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static