झारखंड के सारंडा में हुए IED ब्लास्ट में शहीद जवान को CM हेमंत और राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि, परिजनों से की मुलाकात

Sunday, Apr 13, 2025-12:51 PM (IST)

Jharkhand News: झारखंड के सारंडा में हुए आईईडी ब्लास्ट में झारखंड जगुआर के शहीद जवान सुनील धान को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रांची के टेंडर ग्राम स्थित झारखंड जगुआर के मुख्यालय परिसर में श्रद्धांजलि दी।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पीड़ित जवान के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता देने का वादा किया। वही श्रद्धांजलि के बाद मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि जो भी हुआ है बहुत ही दुखद हुआ है। सरकार नक्सलियों के सफाई के लिए कदम भी उठा रही है। शहीद जवान के परिजनों की चिंता हमारे प्रदेश की सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएगी। वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आप सभी को मालूम है कि नक्सली क्षेत्र में बहुत ही संघा कार्रवाई झारखंड में चल रही है और बड़ी सफलता के साथ और बड़ी मजबूती के साथ हमारे जवान आगे बढ़ रहे हैं क्योंकि यह इतनी बड़ी समस्या पूरे देश के लिए है और इसको लेकर हम लोग आज लगभग इनको आखिरी चरण में धकेलने में कामयाब हुए हैं और इस दौरान हमारे कई जवान भी शहीद हुए। आज उनकी बदौलत एक सफल ऑपरेशन की ओर आगे बढ़ रहे।

मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा कि आज इस दुख के घड़ी में हम सब लोग शहीद जवान के परिवार के साथ खड़े हैं और आने वाले समय में भी उनके परिवार को बेहतर सुविधा चीज मिले इसके लिए सरकार काम करेंगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static