डेहरी स्टेशन से 12 किशोरियों को किया गया रेस्क्यू, 1 तस्कर गिरफ्तार; काम दिलाने का झांसा देकर ले जा रहे थे तमिलनाडु

Monday, May 12, 2025-09:46 AM (IST)

Bihar News: बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दिनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के डेहरी आन सोन रेलवे स्टेशन से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रविवार को एक मानव तस्कर को गिरफ्तार कर 12 किशोरियों को मुक्त कराया है।        

झारखंड के पलामू से तमिलनाडु ले जायी जा रही थी किशोरियां       

आरपीएफ सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार तस्कर कपड़ा कारखाना में काम दिलाने के नाम पर लड़कियों को तमिलनाडु ले जा रहा था। आरोपित निरंजन कुमार पटना जिले के मसौढ़ी थानांतर्गत मातौड़ी गांव का निवासी है। आरपीएफ निरीक्षक राम विलास राम के अनुसार, प्लेटफार्म पर गश्ती के क्रम में आरपीएफ जवानों ने झुंड में किशोरियां को संदिग्ध हालत में देख उनसे पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान किशोरियों ने बताया कि वे झारखंड राज्य के पलामू जिलांतर्गत पाकी, सतबरवा, पाटन समेत छह थाना क्षेत्र के अलग-अलग गावों की रहने वाली हैं। सभी ने बताया कि गिरफ्तार मानव तस्कर द्वारा धागा कारखाना में 375 रुपए प्रतिदिन की दैनिक मजदूरी पर कार्य करने के लिए कहकर तमिलनाडु जाया जा रहा है। पकड़ी गई सभी किशोरियों के आधार कार्ड की जांच में उनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक दर्शाया गया, लेकिन स्वजनों को सूचित कर पड़ताल करने के क्रम में शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र देखे जाने पर कोई सातवीं तो कोई आठवीं एवं मैट्रिक कक्षा की छात्रा निकली।               

आरपीएफ निरीक्षक राम विलास राम ने बताया कि फर्जी आधार कार्ड बनवाकर सभी को युवती दिखा कर मजदूरी करने ले जाया जा रहा था। पकड़ी गई सभी किशोरियों को चाइल्ड हेल्प लाइन के कार्यकर्ताओं को सूचित कर उन्हें सुरक्षित उनके साथ चाइल्ड हेल्प लाइन भेजा गया, ताकि वे सुरक्षित अपने परिवारजन तक पहुंच सकें। वहीं, गिरफ्तार मानव तस्कर को राजकीय रेल थाना को सुपुर्द कर दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static