छपरा में दो गुटों में हिंसक झड़प,1 युवक की मौत; आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Monday, May 12, 2025-10:52 AM (IST)

Chappra News:बिहार के छपरा में रविवार शाम दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। वहीं इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।  दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की गई। वहीं इस मारपीट में दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए जिसमें से एक शख्स की इलाज के दौरान जान चली गई।

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद ने इतना खौफनाक रूप ले लिया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला करना शुरू कर दिया। जिससे दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं एक युवक की मौत हो गई। मृतक शख्स की पहचान जाकिर कुरैशी के रूप में हुई है।

वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static