Dhanbad Station: कुंभ जाने के लिए मची होड़...ट्रेन आते ही यात्रियों ने की आपाधापी, आपातकालीन खिड़की से बोगी में किया प्रवेश

Tuesday, Feb 18, 2025-05:02 PM (IST)

Dhanbad News: धनबाद स्टेशन में बीते सोमवार की रात का नजारा अलग था। स्टेशन प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्रियों श्रद्धालुओं से भर गया। प्लेटफार्म नम्बर 2 से लेकर पूरा स्टेशन और स्टेशन के बाहर भारी भीड़ प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्रियों से भर गया। क्षमता से अधिक यात्री प्लेटफार्म स्टेशन, स्टेशन के बाहर दिखे। हालांकि पिछले दिनों हुए नई दिल्ली में हुए हादसे का कोई असर यात्रियों में नहीं दिखा।

दुगना उत्साह के साथ प्रयागराज महाकुंभ में संगम स्नान करने के लिये सारी तकलीफ उठाने को तैयार दिखे। गंगा सतलज ट्रेन के स्टेशन आने से पहले ही यहां भारी संख्या में यात्री पहुंच गए। प्लेटफॉर्म क्षमता से अधिक संख्या में भर गया। नतीजन क्षमता से अधिक यात्रियों के प्लेटफार्म में आने पर सेकड़ों यात्रियों को सुरक्षा के मद्देनजर स्टेशन के बाहर ही रोक दिया गया।

गंगा सतलज जैसे ही प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर आई यात्री दौड़ने लगे। बोगी में चढ़ने को लेकर यात्री आपाधापी करने लगे। दरवाजे में भीड़ लग गई। रेल पुलिस इसे लेकर पहले से तैयार थी। यात्री जब दरवाजे से ट्रेन में नही चढ़ पाने लगे तो यात्री बोगी की आपातकालीन खिड़की से बोगी में प्रवेश करने लगे। युवक तो युवक महिलाएं भी खिड़की से ही बोगी में घुसने लगी। रेल पुलिस को इस दौरान काफी मशक्कत करनी पड़ी। वही सेकड़ो यात्री बोगी में नही चढ़ पाए और अगली ट्रेन से जाने के लिये इंतजार करने लगे।

यात्रियों ने कहा कि पिछले दिन हुए हादसे से वह डरे नहीं है। महाकुंभ जाना है। संगम में स्नान करना जरूरी है। वही जो यात्री गंगा सतलज में नहीं चढ़ पाए उन लोगों ने कहा अगले ट्रेन से जायेंगे। परिवार के साथ आये है। किसी तरह तो महाकुंभ जाना ही जाना है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static