धनबाद में पंचायत कचहरी ऑफिस बना रोमांस का अड्डा, प्रेमी युगल जोड़ी को प्रेमालाप करते ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा

Monday, Feb 17, 2025-01:23 PM (IST)

Dhanbad News: धनबाद जिले का एक सरकारी भवन प्रेमी युगल के रोमांस का अड्डा बन गया है। एग्यारह कुंड दक्षिण पंचायत के कचहरी भवन जहां एक प्रेमी युगल जोड़ी को स्थानीय ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया।

प्रेमालाप करते रंगे हाथ पकड़े गए प्रेमी युगल जोड़ी

दरअसल, चंद दिन वेलेंटाइन डे गुजरा है, लेकिन इसका असर ग्रामीण देहाती क्षेत्रों पर अभी भी बरकरार है। तभी तो छुप -छुप कर प्यार करने वाले प्रेमी जोड़े सरकारी बन्द भवन को अपने रोमांस प्रेमालाप का सुरक्षित स्थान बनाने से बाज नहीं आ रहे है। सरकारी भवन में प्रेमी जोड़े की होने की बात पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों और पुलिस को दी।सूचना पाकर गलफड़बाड़ी ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रेमी जोड़े ने भवन के दरवाजे को अंदर से बन्द कर रखा था। ग्रामीणों के हो हल्ला और पुलिस की सख्ती के बाद दरवाजा खोला गया। पुलिस प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों के भारी विरोध हंगामा के बाद सुरक्षित अपने साथ ले गई।

स्थानीय मुखिया अजय राम का कहना है कि अगर नियमित रूप से कचहरी भवन में कर्मचारी बैठते तो आज यह नौबत नहीं होती। कचहरी भवन में कर्मचारी बैठाने को लेकर वरीय अधिकारी से लगातार पत्राचार के माध्यम से अवगत करवाता रहा हूं, लेकिन विभाग ने कोई पहल नहीं की। अभी भी कर्मचारी साहब प्रखण्ड कार्यालय में ही बैठना पसंद कर रहे हैं और उनका कचहरी भवन उनके भगिना के लिए रोमांस का अड्डा बन गया है। जिसको लेकर मुखिया से लेकर आसपास के ग्रामीण आक्रोशित है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static