Jharkhand News... CISF ने संभाला हजारीबाग NTPC कोयला खनन परियोजना की सुरक्षा का जिम्मा

6/27/2024 11:02:37 AM

हजारीबाग: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने बीते बुधवार को झारखंड के हजारीबाग स्थित एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सीआईएसएफ चौबीसों घंटे इस परियोजना को सुरक्षा मुहैया कराएगा। अधिकारी के मुताबिक पकड़ी बरवाडीह में स्थित ये कोयला खदानें एनटीपीसी को आवंटित सबसे बड़ी कोयला खदानों में से एक हैं। इनमें लगभग 64.2 करोड़ टन कोयला निकाला जा सकता है, जैसा कि कंपनी की वेबसाइट पर बताया गया है।

अधिकारी ने बताया कि औपचारिक रूप से परियोजना की सुरक्षा केंद्रीय बल को हस्तांतरित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी और सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर एक चाबी की प्रतिकृति बल (सीआईएसएफ) को सौंपी गई। सीआईएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि एनटीपीसी भारत की सबसे बड़ी ऊर्जा उत्पादक कंपनी है और इसने लगभग 68 गीगावाट की क्षमता के साथ खुद को एक प्रमुख बिजली उत्पादक के रूप में स्थापित किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static