ससुराल आए युवक पर 22 हाथियों के झुंड ने किया हमला, पटक-पटक कर उतारा मौत के घाट

Friday, Sep 06, 2024-04:56 PM (IST)

लोहरदगा: झारखंड में हाथियों के झुंड का आतंक रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन हाथी लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ताजा मामला लोहरदगा जिले का है जहां 22 हाथियों के झुंड ने एक युवक को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया है।

मामला जिले के कुडू थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि 43 वर्षीय शौकीन नामक युवक अपने ससुराल आया हुआ था। इसी बीच हाथियों का झुंड बीते गुरुवार की रात गांव में प्रवेश कर गया। गांव के अन्य ग्रामीणों के साथ युवक भी हाथियों के झुंड को देखने के लिए गया हुआ था। इस दौरान हाथियों के अचानक खेत से निकलकर सामने आ जाने के बाद ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई।

भागने के क्रम में शौकीन हाथियों के झुंड के बीच फंस गया। हाथियों ने शौकीन को पकड़कर कुचलकर मार डाला। वहीं, युवक की मौत के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static