झारखंड में लंबे समय बाद सामने आए कोरोना के 53 नए मामले

Wednesday, Jun 29, 2022-10:14 AM (IST)

रांचीः झारखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 53नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार रात जारी एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो सप्ताह में राज्य में संक्रमण से सिर्फ एक व्यक्ति की मौत हुई जो पूर्वी सिंहभूम का रहने वाला था।

राज्य में 15 जून को संक्रमितों की कुल संख्या 65 थी जो सिर्फ दो सप्ताह में सवा चार गुना बढ़कर आज 279 तक पहुंच गयी। विभाग के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के 23 नए मामले राजधानी रांची में और देवघर तथा पूर्वी सिंहभूम में क्रमशः 11 एवं 10 मामले सामने आये। राज्य में अब तक कुल 430215 संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static