दुमका में सामने आए कोरोना के 285 नए, जिले में 47 लोगों की बीमारी से मौत

Monday, Jan 24, 2022-11:21 AM (IST)

दुमकाः झारखंड में दुमका जिले में कोरोना संक्रमण के रविवार को रिकार्ड मामले सामने आये हैं। सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोराना संक्रमण से संबंधित प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर आरटीपीसीआर से 262, ट्रूनेट से18, रेपिड एंटीजन टेस्ट से 5 सहित कुल 285 नये मामले सामने आए हैं।

इसी क्रम में आज 167 मरीज कोराना संक्रमण से मुक्त किये गये। जिले में कोराना संक्रमण के दो साल के अंतराल में जिले में 47 लोगों की इस बीमारी की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। इसमें से 38 मृतकों के परिवारों को सरकारी स्तर से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया गया है।

सूत्रों ने बताया कि वर्तमान में जिले में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 552 है। इस तरह जिले में दो साल के अंतराल में अभी तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 6891 तक पहुंच गयी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Related News

static