झारखंड में सामने आए कोरोना के 185 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,07157
Saturday, Nov 21, 2020-11:18 AM (IST)

रांचीः झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत हुई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 939 हो गई। वहीं संक्रमण के 185 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,07157 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग की शुक्रवार रात जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में दो मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 939 हो गई।
झारखंड में 1,03,624 लोग अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 2594 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। जबकि 939 लोगों की मौत हो चुकी है।