औरंगाबाद में IED की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत, नक्सलियों ने जंगल में लगा रखा था बम

4/26/2022 3:00:03 PM

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद-गया जिला सीमा पर नक्सल प्रभावित लंगुराही-पचरूखियां के जंगली इलाके में माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से सोमवार को एक चरवाहे की मौत हो गई। मृतक की पहचान गया जिले के छ्करबंधा थाना अंतर्गत तारचुआं गांव निवासी 52 वर्षीय कईल भुईयां के रूप में हुई है।

औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गया-औरंगाबाद जिले की सीमा पर सागरपुर के पास यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि मृतक जंगल में मवेशी चरा रहा था और महुआ चुनने के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी पर उसका पैर पड़ गया, जिसके विस्फोट से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static