अपराध नियंत्रण विधेयक को लेकर बोले विजय सिन्हा- इस कानून से जनता भय मुक्त रहेगी और अपराधी भय में

2/29/2024 2:22:56 PM

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 2024 को लेकर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि एनडीए की सरकार कानून के राज में विश्वास करती है। इस कानून से जनता भय मुक्त रहेगी और अपराधी भय में रहेंगे।

वहीं, राबड़ी देवी ने कहा था कि भाजपा ने बागी विधायकों को 10-10 करोड़ रुपए में खरीदा है। इस पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि “बोए पेड़ बबूल का आम कहां से होए”...शुरुआत तेजस्वी ने की.. न्योता उन्होंने दिया और अब उन्हीं के विधायक उनको सबक सिखा रहे हैं। नेता सदन में नहीं है और विधायक भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अगर मैं रहता और मेरे विधायक छोड़कर चले जाते तो मैं नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देता।

बता दें कि राजद के चार और कांग्रेस के दो विधायक एनडीए में शामिल होने के बाद सियासत गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने विधायकों पर हमला करते हुए कहा कि वह विधायक बेशर्म हो गए हैं। शर्म होती तो वह इस्तीफा देकर भाजपा और जदयू में शामिल होते। राबड़ी देवी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और जदयू के तरफ से उन बागी विधायकों को 10 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इन विधायकों को लेने वाला पार्टी भी बेशर्म ही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static