​अपराध की योजना बना रहे 5 अपराधी गिरफ्तार, देशी पिस्तौल एवं 6 जिंदा कारतूस सहित अन्य सामान बरामद

4/23/2024 10:30:54 AM

छपरा: बिहार के सारण में पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से देशी कट्टा, देशी पिस्तौल, छह जिंदा कारतूस, चार मोबाइल और दो मोटरसाइकिल को जब्त किया।

जानकारी के मुताबिक, जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र में अपराध की घटना को अंजाम देने की नीयत से खड़े पांच अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सेंदुआरा पंचमंदिर के समीप नहर के किनारे कुछ  अपराधी अपराध की योजना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं।

वहीं, सूचना के आधार पर पहुंची थाना पुलिस ने इस दौरान पांच अपराधियों को पकड़ा। गिरफ्तार अपराधियों में थाना क्षेत्र के सेंदुआर गांव निवासी बबलू सिंह उर्फ रिशांत सिंह, प्रियांशु कुमार, निहाल कुमार, दंदासपुर गांव निवासी आर्यन कुमार और पड़ोसी जिला सिवान के महाराजगंज थाना क्षेत्र के सरेयां गांव निवासी कुंदन कुमार शामिल हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से देशी कट्टा, देशी पिस्तौल, छह जिंदा कारतूस, चार मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद किए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static