Crime News: गया में हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार, दे​सी पिस्तौल और कारतूस भी बरामद

Wednesday, May 01, 2024-10:19 AM (IST)

गया: बिहार में गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के कचनामा बाजार से पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार कर देसी हथियार बरामद किया गया है।

देशी पिस्टल, दो कारतूस सहित अन्य सामान बरामद
पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था) खुर्शीद आलम ने बताया कि सूचना मिली थी कि बेलागंज थाना क्षेत्र के कचनामा बाजार में दो लोग हथियार के साथ किसी अन्य व्यक्ति से उलझ रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कचनामा बाजार में छापेमारी की। जहां से संजय सिंह एवं अजय कुमार सिंह नामक दो लोगों को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली गई। इस क्रम में उनके पास से देसी पिस्टल, दो कारतूस, 24 हजार रुपए नगद एवं दो मोबाइल बरामद किया गया।

दोनों को भेजा गया जेल 
आलम ने बताया कि संजय सिंह बेलागंज थाना क्षेत्र के कचनामा बाजार का रहने वाला है, जबकि अजय कुमार सिंह डीहा बाजार का रहने वाला है। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static