गोपालगंज में दर्दनाक हादसा: घर से खेलने के लिए निकले भाई-बहन को ऐसे खींच ले गई मौत, परिवार का हाल बेहाल

Wednesday, Aug 20, 2025-02:04 PM (IST)

Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज में एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल यहां पानी से भरे गड्ढे में गिरने से 2 सगे भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बच्चों के मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

खेलने के लिए घर से निकले थे बच्चे

मिली जानकारी के अनुसार, घटना नगर थाना क्षेत्र के पूरब टोला कररिया गांव की है। मृतक बच्चों की पहचान 5 साल के राजन कुमार और सात वर्षीय बच्ची सिंपल कुमारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों भाई-बहन शाम को खेलने के लिए गए। पास में ही ईंट भट्टे के गड्ढे के लिए खोदी गई मिट्टी के चलते बड़े-बड़े गड्ढे थे जिसमें बारिश का पानी जमा हुआ था। पैर फिसलने से इसी पानी में दोनों भाई-बहन गिर गए और जान गंवा बैठे।

घटना से आक्रोशित लोगों का कहना है कि भट्ठा संचालक ने ईंट-भट्ठा के लिए गड्ढा बनाया था, जिसमें डूबने से दोनों बच्चों की जान चली गई। लोगों द्वारा ईंट-भट्ट को बंद करते हुए संचालक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static