Bihar News: मधुबनी में लोजपा (आर) के दो नेताओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

Thursday, Dec 05, 2024-10:51 AM (IST)

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में लोजपा (आर) के दो नेताओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान लोजपा (आर) के जिला आईटी सेल के अध्यक्ष सह चिकित्सक डॉ. अमरजीत यादव (28) और लोजपा के बिस्फी प्रखंड अध्यक्ष ललितेश्वर पासवान (50) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, डॉ. अमरजीत यादव  बुधवार को अपने कमरे में मृत पाए गए। घटना की जानकारी तब मिली, जब एक मरीज बुधवार दिन में डॉ. अमरजीत को उठाने के लिए उनके कमरे में गया। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। साथ ही फारेंसिंक टीम  को भी बुलाया गया।

वहीं, ललितेश्वर पासवान की मौत के संबंध में पुलिस ने बताया कि उनकी पत्नी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह मंगलवार रात शराब पीकर सो गए थे। सुबह तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में ललितेश्वर का अंतिम संस्कार कर दिया। 

साथ ही पुलिस ने बताया कि डॉ. अमरजीत यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता चलेगा। फिलहाल मामले की छानबीन जा रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static