बिहार में हवाई यात्रियों का सफर आसान, अब Domestic Route पर मिलेंगी 100 से अधिक उड़ानें

9/6/2020 3:25:55 PM

 

पटनाः बिहार में अब हवाई सेवा करने वाले यात्रियों का सफर आसान होने जा रहा है। गोएयर एयरलाइन के द्वारा 5 सितंबर से घरेलू नेटवर्क में 100 से अधिक नई उड़ानें जोड़ी हैं। इससे हवाई यात्री कम कीमत पर अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे।

इन उड़ानों में मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे, लखनऊ, नागपुर, वाराणसी, जयपुर, पटना, रांची, गुवाहाटी, चंडीगढ़, श्रीनगर, लेह और जम्मू से नए कनेक्शन शामिल होंगे। वहीं गोएयर के सीईओ कौशिक खोना ने बताया कि घरेलू विमानन उद्योग की स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है। कई राज्यों के यात्रा में ढील देने के बाद इसमें और सुधार की उम्मीद है।

सीईओ ने बाताया कि ये नई उड़ानें हमारे घरेलू नेटवर्क को और मजबूत करेंगी, जिससे हमारे ग्राहकों को अपनी यात्रा की योजना बनाने के लिए अतिरिक्त विकल्प मिलेगा। बता दें कि गोएयर किसी भी उड़ान को रद्द नहीं करेगी, जिससे ग्राहकों को परेशानी न हो। अगर किसी कारणवश ऐसा होता भी है तो ग्राहकों को उनके पैसे वापस किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static