​बिहार की पांच सीटों पर शांतिपूर्ण वोटिंग संपन्न, कटिहार में सबसे अधिक तो भागलपुर में सबसे कम हुआ मतदान

4/26/2024 7:13:16 PM

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार की पांच सीटों पर शांतिपूर्ण वोटिंग संपन्न हो गई है। चुनाव में कुल 50 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है।

वहीं, मुख्य रूप से इन पांच सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका पर इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं किशनगंज और पूर्णिया लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला की आसार है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चली। इन पांच सीटों कुल 58.58% मतदान हुआ हैं। 2019 की अपेक्षा 4.25% वोटिंग कम हुई हैं।

बता दें कि किशनगंज में 8 केंद्रों पर मतदान का बहिष्कार हुआ है, जबकि भागलपुर में 2, बांका में 1 केंद्र पर मतदान का बहिष्कार हुआ है। कुल 11 केंद्रों पर मतदान का बहिष्कार किया गया है। शाम पांच छ बजे तक बिहार में 58.58% फीसद वोटिंग हुई है। कटिहार में सबसे अधिक 64.6 प्रतिशत, किशनगंज में 64 प्रतिशत, पूर्णिया में 59.94 प्रतिशत, भागलपुर में 51 प्रतिशत और बांका में 54 प्रतिशत तक मतदान हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static