Lok Sabha Elections 2024...बिहार में शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा मतदान, रखी जा रही पैनी नजर: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

4/19/2024 8:54:23 AM

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के पहले चरण में बिहार की चार लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से जारी मतदान प्रक्रिया को लेकर बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बयान दिया है।

PunjabKesari

'राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा'
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है। मतदान के दौरान जो छोटी-मोटी बातें भी सामने आती हैं, वह भी न के बराबर देखने को मिल रही है। सभी जगह में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है। हमें उम्मीद है कि इस बार भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान होगा। जिले के हिसाब से पूरी टीम बैठी हुई है, जो टीवी को देख रही है। ब्रॉडकास्टिंग को देख रही है। सारे जो भी फैक्स, फोन सब एक्टिव मोड में है।

PunjabKesari

बता दें कि बिहार की चार सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। मतदाताओं में मतदान के लिए भारी उत्साह नजर आ रहा है। राज्य की जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई शामिल हैं। इन सीटों पर मतदाता 38 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चार लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए 7903 मतदान केंद्र पर 76,01,629 मतदाता वोटिंग करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static