सारण में दर्दनाक हादसाः सद्भावना एक्सप्रेस की चपेट में आने से पति-पति और बच्चे की मौत

Monday, Dec 12, 2022-11:41 AM (IST)

छपराः बिहार के सारण जिले के दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर- गोल्डेनगंज स्टेशन के गोल्डेनगंज के समीप सोमवार की सुबह ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

दिघवारा स्टेशन राजकीय रेल पुलिस सूत्रो ने बताया कि रक्सौल से आंनद विहार जाने वाली ट्रेन संख्या 13121 सद्भावना एक्सप्रेस से कटकर तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक पति-पत्नी और एक बच्चा शामिल है। तीनों एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि तीनों लोग रेल लाइन पार कर रहा थे। इस दौरान तीनों तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची रेल थाना की पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है। फिलहाल, पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static