मवेशी चोरी की नीयत से घर में घुसे 3 चोरों को ग्रामीणों ने दबोचा, पीट-पीटकर एक की कर दी हत्या

Thursday, Jan 07, 2021-06:03 PM (IST)

पूर्णियाः बिहार में पूर्णिया जिले के श्रीनगर पुलिस आउट पोस्ट (ओपी) क्षेत्र में एक चोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि मवेशी की चोरी करने की नीयत से तीन चोर खुट्टी हसेली पंचायत के कदगमा मुसहरी में एक मकान में प्रवेश कर गए। इस दौरान ग्रामीणों ने तीनों को दबोच लिया और उनकी ईंट और डंडे से जमकर पिटाई कर दी, जिससे एक चोरी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान देवी नगर निवासी उमेश यादव के रूप में की गई है वहीं दो घायलों में से एक देवी नगर निवासी मनोज यादव और दूसरा कैलाश कुमार अररिया जिले में रानीगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया जबकि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static