नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाकर किया प्रेग्नेंट, जब शादी का दबाव डाला तो बेरहमी से पीटा.. जबड़े की हड्डी टूटी

Sunday, May 11, 2025-04:26 PM (IST)

Bihar Crime: बिहार के दरभंगा जिले में प्रेम-प्रसंग से जुड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने पहले तो नाबालिग लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाकर गर्भवती कर दिया। वहीं जब लड़की ने शादी का दबाव डाला तो प्रेमी ने उसे अगवा करने के बाद बेरहमी से पिटाई कर दी। इस दौरान प्रेमिका के जबड़े की हड्डी टूट गई और वह बेहोश होकर गिर गई। इसके बाद युवक उसे मरा हुआ समझ कर मौके से फरार हो गया। 

शरीर पर जख्म के कई निशान
जानकारी के अनुसार, मामला सदर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि युवती 11वीं कक्षा की छात्रा है। वह बुधवार को स्कूल के लिए घर से निकली थी लेकिन घर नहीं लौटी। इसी बीच सुबह पंडौल थाने से परिजनों को फोन को आया कि उनकी लड़की मधुबनी सदर अस्पताल में भर्ती हैं। जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो देखा कि लड़की के जबड़े की हड्डी टूट गई है। उसके शरीर पर जख्म के कई निशान हैं। 

मरा हुआ समझकर फरार हुआ आरोपी 
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लड़का और उसके दोस्त पंडौल के पास सुनसान जगह पर लड़की को मरा हुआ समझकर फरार हो गए थे। इस मामले में पंडौल थानाध्यक्ष मो. नदीम ने बताया कि होश आने पर लड़की किसी तरह पास के मंदिर पहुंची। वहीं पुजारी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static