VIDEO: शर्मनाक: Smart City के display पर अचानक चलने लगा गंदा विज्ञापन, देखते ही देखते video viral हुआ
Wednesday, Apr 19, 2023-12:31 PM (IST)
भागलपुर: रेलवे स्टेशन पर बड़ी-बड़ी स्क्रीन और बिलबोर्ड लगे दिखते हैं, प्रचार करने के लिए और लोगों को ट्रेन के आने-जाने, लेट होने और प्लैटफॉर्म नंबर की जानकारी देने के लिए, लेकिन बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन (Bihar Bhagalpur Railway Station) पर लगी डिस्प्ले स्क्रीन पर कुछ और चल गया। स्क्रीन पर आपत्तिजनक (Bhagalpur station offensive message) मैसेज डिस्प्ले हो गया, वो भी फ्लैश करता हुआ।