‘सुबह में लेता हूं, शाम में लेता हूं…’ बेतिया में जनता का प्यार पाकर भावुक हुए JDU नेता, अचानक गाने लगे गाना

Monday, May 05, 2025-05:20 PM (IST)

Khurshid Alam: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं। जगह-जगह जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जेडीयू के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम बेतिया में एक जनसभाा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान वह जनता का प्यार देखकर भावुक हो गए। 

दरअसल, जब खुर्शीद आलम सिकटा के झझरी गांव पहुंचे तो वहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्हें चांदी का मुकुट पहनाया गया। साथ ही उन्हें सिक्कों से तौलकर भी सम्मानित किया गया। जनता का प्यार देखकर आलम भावुक हो गए और उन्होंने ‘सुबह में लेता हूं, शाम में लेता हूं…’ गाना गाना शुरू कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static