VIDEO: कई यात्रियों के पास टिकट होने के बावजूद वसूला गया जुर्माना, चेकिंग के दौरान TT पर लगाया बदसलूकी करने का आरोप
Monday, Apr 28, 2025-03:58 PM (IST)
बक्सर: बक्सर रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग के दौरान टीटी और आरपीएफ जवानों पर यात्रियों के साथ बदसलूकी का आरोप लगा है। दरअसल टीटी और आरपीएफ की टीम ने जैसे ही प्लेटफॉर्म नंबर एक पर अभियान शुरू किया वैसे ही स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान टीटी द्वारा यात्रियों से जुर्माना वसूला गया। कुछ यात्रियों का कहना है कि टिकट दिखाने के बावजूद उनसे जुर्माना वसूला गया है....