भयानक हत्या ने दहला दिया कैमूर: ट्यूबवेल पर सोते वक्त मारी गोली, आरोपी ने कबूला जुर्म – कहा 50 हजार में कराई हत्या
Saturday, Apr 19, 2025-10:29 PM (IST)

कैमूर: जिले में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने उत्तर प्रदेश से सुपारी किलर बुलाकर वारदात को अंजाम दिलवाया था। मृतक की पहचान भोगा बिंद के रूप में हुई है।
मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार के मुताबिक, मृतक के बेटे राजेश बिंद की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। आरोपी मुन्ना पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके पास से एक पिस्तौल और कई राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
सुपारी किलर को दी थी 50 हजार की सुपारी
पूछताछ में खुलासा हुआ कि मुन्ना पांडे ने उत्तर प्रदेश के दो अपराधियों को 50 हजार रुपये देकर हत्या की सुपारी दी थी। पुलिस अब उन भाड़े के हत्यारों की तलाश में भी जुटी है।
सोते समय मारी गई थी गोली
घटना बीते सोमवार रात की है, जब भोगा बिंद अपने ट्यूबवेल पर सो रहे थे। रात में ही अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया और गोली मारकर फरार हो गए। सुबह शव प्याज के खेत में पड़ा मिला। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायड और डीआईयू को जांच में लगाया गया है। परिजन इस घटना से सदमे में हैं। मृतक के बेटे ने बताया कि आमतौर पर माता-पिता दोनों ट्यूबवेल पर सोते थे, लेकिन बहनों के आने की वजह से मां घर पर रुक गई थीं और पिता अकेले थे।