लड़की ने कोचिंग टीचर के साथ भागकर की शादी, मां-बाप को धमकी देकर बोली- ससुराल वालों को खरोंच आई तो...

Monday, Dec 19, 2022-02:44 PM (IST)

 

बेतियाः बिहार के बेतिया जिले से एक हैरतअंगेज वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक लड़की ने कोचिंग टीचर के साथ भागकर शादी कर ली। इतना ही नहीं लड़की ने वीडियो शेयर करते हुए अपने ही मां-बाप को धमकी भी दे डाली है। उसने कहा कि मैं प्रमी को भगा लाई हूं। ससुराल वालों को खरोंच आया तो मम्मी-पापा को सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाऊंगी क्योंकि मेरे माता-पिता को अच्छे से मालूम है कि मैं कितनी जिद्दी हूं।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, मामला बेतिया जिले के चनपटिया प्रखंड के सिरिसिया ओपी थाना क्षेत्र का है, जहां पर अंजली कुमारी नाम की एक लड़की ने चंदन नाम के कोचिंग टीचर से भागकर शादी कर ली। उसने वीडियो जारी कर कहा कि मैं खुद प्रेमी के साथ शादी कर भागी हूं। मेरे मम्मी-पापा मेरे पति और उनके परिजनों पर एफआईआर दर्ज करवा परेशान कर रहे हैं। अगर ससुराल वाले को खरोंच भी आई तो मम्मी-पापा को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाऊंगी। मेरे मां-पिता को पता ही होगा मैं कितनी जिद्दी हूं।

PunjabKesari

वहीं अंजली ने 2 मिनट 27 सेकेंड का वीडियो जारी कर बेतिया डीएम, एसपी और सिरसिया ओपी थाना अध्यक्ष से सुरक्षा की गुहार लगाई है। बता दें कि लड़की के पिता ने मुखिया सहित 5 लोगों पर मामला दर्ज करवाया है। इसके अतिरिक्त पुलिस का कहना है कि लड़के-लड़की सहित सभी आरोपियों की तलाश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static