तेज प्रताप ने Pet Shops पर बिक्री के लिए कैद किए पक्षियों को करवाया आजाद, तस्वीरें शेयर कर कही ये बात
Friday, Sep 16, 2022-02:31 PM (IST)

पटनाः बिहार के पर्यावरण एवं वन मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक सराहनीय पहल शुरू की है। उन्होंने जब से पर्यावरण एवं वन मंत्रालय संभाला है, तब से वह काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं।
तेजप्रताप पिछले कुछ दिनों से सड़कों पर उतरकर अवैध तरीके से पशु बेचने वाले पशुओं को आजाद करवा रहे हैं।
तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पर कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा कि पेट शॉप्स द्वारा बिक्री के लिए कैद किए गए पक्षियों एवं कछुओं को आजाद करवाया। पटना में विभाग द्वारा लगातार चौथे दिन भी छापेमारी जारी है।
वहीं राजद नेता ने आगे कहा कि इसी क्रम में कुर्जी, फुलवारी, अनीसाबाद, चितकोहड़ा सहित कई इलाकों में सघन अभियान चलाया। साथ ही 2 हजार से भी अधिक अलग-अलग प्रजातियों के पक्षियों को मुक्त करवाया।