मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कहा- वीरता और स्वाभिमान के प्रतीक हैं प्रताप
Friday, May 09, 2025-05:24 PM (IST)

पटना:महान शूरवीर महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर राजधानी पटना में आयोजित राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। फ्रेजर रोड स्थित महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा स्थल पर यह भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें राज्य के शीर्ष नेतृत्व और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप को नमन करते हुए कहा कि वे भारत के इतिहास में वीरता, आत्मसम्मान और स्वदेश प्रेम के जीवंत प्रतीक हैं। उन्होंने जीवनभर अन्याय के विरुद्ध संघर्ष किया और मातृभूमि की रक्षा के लिए हर त्याग किया। उनके बलिदान और साहस से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए।
उपमुख्यमंत्रियों और मंत्रियों की उपस्थिति
समारोह में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। बिहार विधानसभा अध्यक्ष नन्द किशोर यादव, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, विधान पार्षद संजय सिंह, पूर्व विधायक अशोक सिंह, जदयू नेता ओमप्रकाश सेतु, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सहित कई अन्य नेताओं और समाजसेवियों ने भी उपस्थित होकर महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि दी।
भजन, देशभक्ति गीतों से गूंजा आयोजन स्थल
इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग की ओर से आरती पूजन, भजन-कीर्तन, ‘बिहार गीत’ और देशभक्ति गीतों का आयोजन भी किया गया, जिससे समूचा परिसर देशप्रेम के माहौल से भर गया। उपस्थित लोगों ने श्रद्धा और सम्मान के साथ गीतों में भागीदारी की।