सुशील मोदी बोले- बयानबाजी बंद कर पीड़ितों की सेवा में सहयोग करे RJD

5/7/2021 4:30:07 PM

पटनाः बिहार के पुर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लालू यादव पार्टी की अनाप-शनाप बयानबाजी को बंद कराएं और पीड़ितों की सेवा में रचनात्मक सहयोग करें।

सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को जमानत पर छोड़ने के लिए आधी सजा काटने से लेकर गंभीर बीमारियों से पीड़ित होने तक, कई दलीलें दी गई थीं, लेकिन जमानत मिलते ही वे अपना राजनीतिक कार्यक्रम घोषित कर रहे हैं। अब पार्टी उनकी बीमारियों को भुला चुकी है।

भाजपा नेता ने आगे कहा कि लालू प्रसाद को पहले अपने स्वास्थ्य और कोरोना लहर से परेशान जनता की चिंता करनी चाहिए। राजद प्रमुख सुनिश्चित करें कि पार्टी अनाप-शनाप बयानबाजी बंद कर पीड़ितों की सेवा में रचनात्मक सहयोग करें। बिहार के लोग सुरक्षित बचेंगे, तो वे बहुत राजनीति कर लेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static