जब से केंद्र में NDA की सरकार आई, तब से शहीदों की संख्या में हुई बढ़ोतरी, RJD नेता तेजप्रताप का आरोप

5/6/2024 3:05:06 PM

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के पूर्व मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े सुपुत्र तेज प्रताप यादव ने पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में अपनी बहन और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन उम्मीदवार मीसा भारती के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब से केंद्र में एनडीए की सरकार आई है, तब से शहीद होने वाले सैनिकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

तेजप्रताप यादव ने कहा कि पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र समेत बिहार की जनता महागठबंधन की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में मीसा भारती की जीत तय है। बहरूपिया लोग सुधर जाए क्योंकि मीसा भारती का भाई तेज प्रताप यादव अपनी बहन को जीताने के लिए आ गया है और जो नहीं सुधरेगा उनको सुधार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में इंडिया गठबंधन के पक्ष में माहौल है और केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।

वहीं राजद नेता ने आरोप लगाया कि एनडीए गठबंधन का नेतृत्वकर्ता नरेंद्र मोदी लोगों के बीच धार्मिक उन्माद फैलाने और लड़वाने का काम करती है। उन्होंने कड़े शब्दों में आरोप लगाते हुए कहा कि जब से केंद्र में एनडीए की सरकार आई है तब से शहीद होने वाले सैनिकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पूर्व मंत्री ने कहा कि पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में एक तरफ जहां एनडीए उम्मीदवार रामकृपाल यादव का लगातार विरोध हो रहा है और क्षेत्र की जनता को सांसद में उनके किए कार्यों का हिसाब मांग रही है वही मीसा भारती को आशा भरी नजरों से भी देख रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static