Bihar Politics: लालू-तेजस्वी को एक और बड़ा झटका, पूर्व सांसद रामा सिंह ने RJD की सदस्यता से दिया इस्तीफा

4/30/2024 5:14:47 PM

पटनाः लोकसभा चुनाव के तीसके चरण से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पूर्व सांसद रामा सिंह ने राजद से अपना नाता तोड़ लिया है। लालू की पार्टी राजद की प्राथमिक सदस्यता से रामा सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भेजा है।

पूर्व राजद नेता रामा सिंह ने इस्तीफा देने के बाद कहा, "RJD की नीतियों से आहत होकर बहुत कम समय में ही मुझे वहां से इस्तीफा देना पड़ा। हमने RJD के विपरीत करीब 30 साल तक राजनीति की। हमने मूल्यों पर आधारित राजनीति की है। उससे समझौता हमने कभी नहीं किया है। कम समय में ही हमें महसूस हुआ कि जहां विचारों में संकीर्णता आ जाए वह किसी भी जनप्रतिनिधि, राज्य, राष्ट्र और समाज के लिए उचित नहीं है।"

PunjabKesari

चिराग पासवान की पार्टी करेंगे ज्वाइन 
वहीं अब राजद से अलग होने के बाद रामा सिंह चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को ज्वाइन करेंगे। बहुत जल्द ही चिराग पासवान रामा सिंह को एलजेपीआर की सदस्यता दिलाएंगे। बता दें कि रामा सिंह की पत्नी वीणा सिंह फिलहाल राजद की विधायक हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static