Bihar Politics: दिलीप जायसवाल ने जीतन राम मांझी का किया बचाव, बोले- उनका बयान तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा...
Friday, Dec 19, 2025-05:53 PM (IST)
Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसको लेकर विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (RJD)-कांग्रेस गठबंधन एनडीए (NDA) पर वोट चोरी का आरोप लगा रही है। वहीं, इस विवाद पर बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने शुक्रवार को जीतन राम मांझी का बचाव किया और दावा किया कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है और उसे तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।
बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा- Dilip Jaiswal
इस विवाद पर बात करते हुए, दिलीप जायसवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री मांझी ने वोटों में गड़बड़ी के बारे में नहीं कहा था, बल्कि उन मामलों का जिक्र कर रहे थे जहां चुनाव पर्यवेक्षक नतीजों की घोषणा में देरी करते हैं या उसे प्रभावित करते हैं। वह कह रहे थे कि कभी-कभी चुनाव पर्यवेक्षक जीतने वाले उम्मीदवारों को हराने की कोशिश करते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि असली नतीजे सामने आने चाहिए, इसीलिए उन्होंने गया के चुनाव पर्यवेक्षक-सह-जिला मजिस्ट्रेट से संपर्क किया। लोग अब उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं। जायसवाल ने पिछले विधानसभा चुनाव के उदाहरण दिए, और दावा किया कि रिजल्ट अनाउंसमेंट में देरी से चिंताएं बढ़ी थीं, जबकि कैंडिडेट साफ तौर पर जीत रहे थे।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि यह वीडियो विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (RJD)-कांग्रेस गठबंधन ने साझा किया है और इसे भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) द्वारा “वोट चोरी का “सबूत” बताया है। वीडियो में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी कथित तौर पर विधानसभा चुनाव में मामूली अंतर से पीछे चल रहे एक उम्मीदवार की "मदद" करने की बात कहते नजर आ रहे हैं। हालांकि, मांझी ने इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वीडियो से छेड़छाड़ करके सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है।

