Bihar Politics: तेज प्रताप यादव का बड़ा दांव, जय सिंह राठौड़ को बनाया जनशक्ति जनता दल का प्रदेश अध्यक्ष
Sunday, Dec 07, 2025-10:16 AM (IST)
Bihar Politics: जनशक्ति जनता दल ने जय सिंह राठौड़ को पार्टी का बिहार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। राठौड़ ने कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए सम्मान के साथ एक बड़ा दायित्व भी है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव और राष्ट्रीय महासचिव मोतीलाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नेतृत्व ने उन पर जो भरोसा जताया है, वे उसे पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ निभायेंगे।
राठौड़ ने कहा 'मुझे जो प्रभार सौंपा गया है, वह सिर्फ पद नहीं बल्कि जनता और कार्यकर्ताओं की उम्मीदों का विश्वास है। मैं संगठन के विस्तार, जनसमस्याओं के समाधान और बिहार की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए निरंतर कार्य करता रहूंगा।'
जय सिंह राठौड़ की नियुक्ति को पार्टी के संगठनात्मक सुद्दढ़ीकरण के महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। जय सिंह राठौर ने बिहार विधान सभा चुनाव में पार्टी के टिकट पर महनार विधान सभा से चुनाव लड़ा था। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि राठौड़ के बनने से पार्टी की पकड़ ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत होगी और युवाओं के बीच एक नया संदेश जाएगा।

