'पिछड़ों के साथ विश्वासघात करने वाली पार्टी है RJD', सारण में बोले PM मोदी- इनके पास अपराध की इतनी बड़ी विरासत है कि...'

Monday, May 13, 2024-03:51 PM (IST)

सारण: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण के प्रचार को लेकर सारण पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राजद पर जोरदार हमला बोला। पीएम ने कहा कि राजद जिसे सब कुछ पिछड़ों ने दिया, वही राजद पिछड़ों के साथ विश्वासघात करने वाली सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।

'RJD के पास अपराध, अत्याचार की इतनी बड़ी विरासत है कि...'
पीएम मोदी ने कहा कि मैं राजद को कहता हूं कि अपने काम पर बिहार से वोट मांगे जैसे राजद ने कितने अपहरण कराए, कितनी हत्याएं कराई, कितने घोटाले कराए, उन्हें इसी के पोस्टर लगाने चाहिए और इसी आधार पर वोट मांगना चाहिए। बिहार में जंगलराज लाने वालों का यही एकमात्र रिपोर्ट कार्ड है। मैं जंगलराज वालों को बोलना चाहूंगा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो काम हुए हैं उसके आधार पर झूठ बोलकर वोट न मांगे। RJD के पास अपराध, अत्याचार की इतनी बड़ी विरासत है उसी के आधार पर वोट मांगें। इस दौरान मोदी ने कहा कि राजद, कांग्रेस तुष्टीकरण की जिद पर अड़ी है। अब राजद, कांगेस ने दलितों, पिछड़ों के हक छीनने का निर्णय लिया है, आपसे आरक्षण छीनकर ये धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं... राजद जिसे सब कुछ पिछड़ों ने दिया, वही राजद पिछड़ों के साथ विश्वासघात करने वाली सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।

'यह चुनाव विकसित भारत के संकल्प का'
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह चुनाव विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है। आज दुनिया में भारत की साख भी है और भारत की धाक भी है। भारत का रुतबा बढ़ाने के लिए यह चुनाव है। यह चुनाव देश की साख, धाक और रुतबा बढ़ाने के लिए है। आपने मुझे एक जिम्मेदारी दी और उसे मैं पूरी ईमानदारी से निभा रहा हूं। मैं आपको अपना रिपोर्ट कार्ड भी दे रहा हूं। मोदी ने 10 साल में ज्यादा एक्सप्रेस वे और हाईवे बनाए हैं, ज्यादा आधुनिक ट्रेने चलाई, ज्यादा रेलवे ट्रैक बिछाए। हमारे देश में 60 साल में जितने AIIMS खुले थे, उससे ज्यादा AIIMS हमने 10 वर्षों में खोले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static