अनियंत्रित होकर स्कूल की बाउंड्री से टकराई तेज रफ्तार कार, चालक समेत 2 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
Sunday, Nov 20, 2022-02:03 PM (IST)

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक तेज रफ्तार कार स्कूल की बाउंड्री से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के हथुआ-मीरगंज मुख्य मार्ग पर हुई। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक सीवान के महाराजगंज के रहने वाले थे और गोरखपुर से लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर स्कूल की बाउंड्री से टकरा गई। घटना में कार चालक समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार में पिछली सीट पर बैठा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
उधर, इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।