Road Accident: ड्राइवर को आई झपकी, खड़े ट्रक से टकराई कार; हादसे में 2 की मौत...5 घायल, बिहार से वाराणसी जा रहे थे सभी लोग

Thursday, Dec 04, 2025-04:41 PM (IST)

Bihar News: बिहार से वाराणसी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल श्रद्धालुओं की कार खड़े ट्रक से टकरा गई। वहीं इस हादसे में एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

हादसे में कार चालक व 11 वर्षीय बच्ची की मौत, 5 घायल 

पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि तड़के लगभग चार बजे बैरिया क्षेत्र स्थित चांद दियर यादव बस्ती के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकरायी। इस घटना में कार चालक आशु सिंह (30) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को सोनबरसा स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल भेज दिया गया। घायलों में शामिल आरती घोष (11) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। 

कार में सवार सात लोग वैशाली जिले के निवासी

अधिकारियों ने बताया कि घटना के समय बिहार के वैशाली जिले के निवासी सात लोग कार से दर्शन के लिए वाराणसी जा रहे थे और रास्ते में कार चालक की आंख लग गई जिसकी वजह से उसकी गाड़ी ट्रक से जा टकरायी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static