गया में दर्दनाक हादसा! अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे खेत में गिरी बाइक, एक युवक की मौत...दोस्त रातभर तड़पता रहा
Monday, Dec 01, 2025-04:57 PM (IST)
Gaya Road Accident: बिहार के गया जी जिले में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 फीट नीचे खेत में जा गिरी। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।
रातभर तड़पता रहा घायल
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के वजीरगंज–फतेहपुर मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित डाक बाबा मंदिर के पास की है। मृतक की पहचान फतेहपुर के सोहजाना गांव निवासी कमलेश कुमार के रूप में हुई है, जबकि घायल का नाम सतीश कुमार है। बताया जा रहा है कि रविवार देर रात कमलेश सतीश के साथ उसके ससुराल जा रहा था, तभी डाक बाबा मंदिर के पास अचानक सामने से आ रही फोर व्हीलर की लाइट से चकमा खाकर बाइक अनियंत्रित हो गई और करीब 20 फीट नीचे खेत में जा गिरी। इस कमलेश की मौत हो गई, जबकि सतीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जख्मी और मृतक दोनों रातभर ठंड में खेत मे पड़े रहे। सुबह लोगों की नजर पड़ी तो घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

