दरभंगा में छापेमारी के दौरान 613 बोतल विदेशी शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार

Tuesday, Apr 06, 2021-04:30 PM (IST)

दरभंगाः बिहार में दरभंगा जिले के बहेरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

एंटी लिकर टास्क फोर्स के प्रभारी शिवपूजन पासवान ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की देर रात सूचना के आधार पर जयघट्टा गांव में शशि कुमार सहनी के आवास पर छापा मारकर वहां 31 कार्टन में छुपाकर रखी गई 613 बोतल विदेशी शराब जब्त की गई है।

पासवान ने बताया कि गृह स्वामी शशि कुमार सहनी को भी गिरफ्तार किया गया है एवं तस्करी के उपयोग में लाए जा रहे एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ लगातार छापामारी जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static