बिहार में EOU का बड़ा Action! बैंक अधिकारी ठिकानों पर छापेमारी, 40 लाख कैश जब्त

Friday, Dec 12, 2025-04:14 PM (IST)

Bihar News: बिहार में EOU ने सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के विकास पदाधिकारी भावेश कुमार सिंह के 6 ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में कार्रवाई की गई है।

पटना और गोपालगंज के कुल 6 ठिकानों पर डाली रेड

आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने  शुक्रवार को पटना और गोपालगंज के कुल 6 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। EOU टीम ने पटना में उनकी बिहटा स्थित जय माता दी राइस मिल पर छापेमारी की। इस दौरान वहां से 40 लाख रुपये नकद बरामद किए। टीम ने तलाशी के दौरान मिल परिसर से कई दस्तावेज जब्त किए हैं। रूपसपुर थाना क्षेत्र के पुष्पक रेसिडेंसी, फ्लैट नंबर 203 में टीम ने कैश, ज्वेलरी और कुछ दस्तावेज बरामद किए।

गोपालगंज में पेट्रोल पंप पैतृक घर की ली तलाशी

भावेश कुमार के गोपालगंज स्थित भावना पेट्रोल पंप पर भी छापा पड़ा। टीम ने पेट्रोल पंप को सीज कर दिया।  गोपालगंज के जलालपुर स्थित पैतृक घर की भी तलाशी ली गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static